पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग

विभाग के संबंध में

पुस्तकालय और सूचना विज्ञान विभाग शैक्षणिक वर्ष 2019-20 के दौरान शुरू किया गया था। विभाग स्नातक (बीएलआईएससी) और स्नातकोत्तर (एमएलआईएससी) पाठ्यक्रमों का संचालन करता है जिसमें से प्रत्येक पाठ्यक्रम दो सेमेस्टर के साथ एक वर्ष की अवधि का होता है। विभाग एम.फिल और पीएचडी कार्यक्रमों का भी संचालन करता है। नौकरी के बाजार में पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान के पेशेवरों की बहुत मांग है। इन डिग्रियों को प्राप्त करने वालों को पुस्तकालायध्क्ष, सूचना वैज्ञानिक, नॉलेज मैनेजर्स, टेक्निकल एडिटर, कंसल्टेंट्स, कंटेंट मैनेजर आदि के रूप में नियुक्त किया जाता है। जो विद्यार्थी यूजीसी- नेट या सेट परीक्षा उत्तीर्ण करते हैं वह शिक्षा जगत में सहायक आचार्य अथवा विश्वविद्यालय या महाविद्यालय में सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष के रूप में प्रवेश कर सकते हैं। जो यूजीसी-जेआरएफ परीक्षा उत्तीर्ण करते हैं, वे यूजीसी फेलोशिप के साथ पुस्तकालय और सूचना विज्ञान के क्षेत्र में शोध कर सकते हैं।

Important Links
Updated on: 08 Spet 2022 02:30 PM
Number Visitors: 172996