मानविकी एवं भाषा संकाय

संकाय के बारे में

मानविकी एवं भाषा संकाय महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी, बिहार की स्थापना के साथ ही सन 2016 में अस्तित्व में आ गया था । प्रारंभ में संकाय में हिंदी और अंग्रेजी दो विभाग थे । 2019 में संस्कृत विभाग का भी शुभारंभ हुआ । तीनों ही विभागों में परास्नातक, एम.फिल. तथा पीएच.डी. का अध्ययन करवाया जा रहा है। बिहार की साहित्यिक पृष्ठभूमि पर्याप्त उर्वर रही है । तीनों ही विभागों में शिक्षकगण विविध साहित्यिक विधाओं में निष्णात हैं और विभिन्न विषयों पर विद्यार्थियों शोधार्थियों का मार्गदर्शन करने में सक्षम है । साहित्य के माध्यम से मानवीय संवेदनाओं का विस्तार करना संकाय का मुख्य उद्देश्य है । संकाय विद्यार्थियों की सृजनशीलता विकसित करने हेतु प्रयासरत है । शोधार्थियों की शोधवृत्ति को नए आयाम देने के लिए पुस्तकालय में शोध और संदर्भ ग्रंथों की पर्याप्त व्यवस्था है ।

प्रो. राजेंद्र सिंह मानविकी एवं भाषा संकाय के अधिष्ठाता हैं । प्रो. प्रसून दत्त सिंह संस्कृत एवं डॉ. बिमलेश कुमार सिंह अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष हैं । मानविकी एवं भाषा संकाय गांधी भवन परिसर में स्थित है । संकाय ने पर्याप्त मात्रा में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय शोध संगोष्ठियों का आयोजन कर अपनी महती उपस्थिति दर्ज की है ।

Important Links
Updated on: 08 Spet 2022 02:30 PM
Number Visitors: 172996