माननीय कुलाधिपति

Padma Shri Dr Mahesh Sharma
पद्मश्री डॉ. महेश शर्मा
माननीय कुलाधिपति
महात्मा गाँधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय

पद्मश्री डॉ. महेश शर्मा उ.प्र. के सहारनपुर जिले के शाकुम्भरी-शिवालिक वन परिक्षेत्र मुख्यालय में स्थित ग्रामोदय शिवालिक मिशन के अध्यक्ष है। वह दीनदयाल शोध संस्थान, नई दिल्ली कार्यालय में स्थित ग्राम-संकुल योजना का समन्वय भी कर रहे हैं। डॉ. शर्मा ने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से यांत्रिक अभियांत्रिकी में स्नातक की उपाधि प्राप्त की है एवं भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली से एप्रोप्रिएट टेक्नोलॉजी सिस्टम में पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है। इन्होंने राष्ट्र के विकास के लिए विभिन्न क्षमताओं में अपना योगदान दिया है। वर्तमान में, उनके कुशल नेतृत्व में कार्य करते हुए केवीआईसी वर्ष 2003 में देश का नंबर 1 एफएमसीजी उद्योग के रूप में प्रतिष्ठित हुआ है। इन्हें आरबीआई, नाबार्ड, नर्ड, एनसीआरआई एवं सीएपीएआरटी सरीखे संस्थाओं के बोर्ड/कार्यकारी/सलाहकार मण्डल के लिए नियुक्त किया गया है। आप भारत सरकार के गणतंत्र -50 के राष्ट्रीय समिति से जुड़े समारोह, जे.पी. शताब्दी समारोह समिति, एवं वर्ष 2010 में महामना मालवीय की 150वीं वर्ष की समारोह समिति के सदस्य थे। उन्हें पूर्वी राज्यों द्वारा ग्रामीण औद्योगिकीकरण के लिए गठित उच्च स्तरीय टास्क फोर्स के अध्यक्ष एवं रोजगार सृजन हेतु विशेष टास्क फोर्स का सदस्य नियुक्त किया गया था।

Important Links
Updated on: 08 Spet 2022 02:30 PM
Number Visitors: 172996