विभागाध्यक्ष (अंग्रेजी विभाग)

Dr. Rajender Singh
डॉ. बिमलेश कुमार सिंह, सह-आचार्य और विभागाध्यक्ष

डॉ. बिमलेश के.सिंह सह-आचार्य एवं विभागाध्यक्ष, अंग्रेजी विभाग, एमजीसीयू, मोतिहारी वर्ष 1998 से ही शिक्षक हैं जिन्होंने छोटु राम आर्य पी.जी. महाविद्यालय, सोनीपत, (महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक, हरियाणा) से अपने अध्यापन जीवन की शुरूआत की है। अंग्रेजी के बहुआयामी आचार्य होने के साथ-साथ वह शिक्षा से जुड़े शोध एवं नवाचार में विशेष रुचि रखते हैं। इन्होंने 03 पीएचडी शोध, 50 एम.फिल शोध-प्रबंधों का निर्देशन तथा 02 पीएचडी शोध प्रबंधों का मूल्यांकन तथा राजस्थान के मेवार विश्वविद्यालय, चित्तौड़गढ़ में 04 प्री-सबमिशन मौखिक परीक्षा का निर्देशन किया है। इसके अतिरिक्त इन्हें उल्लेखनीय लेखक के रुप में भी जाना जाता है। इन्होंने 04 पुस्तकों के साथ राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 21 शोध-पत्रों का प्रकाशन किया है। इन्होंने राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय, जयपुर के 05 अभ्यर्थियों के एम.फिल शोध प्रबंध एवं मौखिक परीक्षा के विशेषज्ञ के रूप में अपनी भूमिका का निर्वहन किया है। इन्होंने 12 अंतर्राष्ट्रीय, 14 राष्ट्रीय एवं 02 राज्य स्तरीय संगोष्ठी/सम्मेलन में शोध-पत्र प्रस्तुत किया है। इन्होंने 03 अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों/ सिम्पोसिया में तकनीकी सत्र की अध्यक्षता की है। इन्होंने 12 महाविद्यालयों/विश्वविद्यालयों/राज्य स्तर पर विस्तार व्याख्यान दिए हैं। इनको एसपीआइइटी, सोनीपत में साक्षात्कार के लिए विशेषज्ञ के रूप में लिए आमंत्रित किया गया है। यह ड्रामा स्टडीज, क्रिटिकल थियोरी, पोस्टमार्डनिस्म, कल्चरल स्टडीज, कोमपैरेटिव लिटरेचर पर विशेषज्ञता रखते हैं। शिक्षा के अलावा यह सामाजिक गतिविधियों में भी सक्रिय रूप से भाग लेते रहते हैं।

Important Links
Updated on: 08 Spet 2022 02:30 PM
Number Visitors: 172996